Urfi Javed Viral News : Urfi Javed ने ब्रा पहनकर लड़कों को शायरी से मारा ताना, विडियो हुआ वायरल- यहाँ देखें...

Urfi Javed Viral News: Urfi Javed taunted boys with poetry while wearing a bra, video went viral - watch here... Urfi Javed Viral News : Urfi Javed ने ब्रा पहनकर लड़कों को शायरी से मारा ताना, विडियो हुआ वायरल- यहाँ देखें...

Urfi Javed Viral News : Urfi Javed ने ब्रा पहनकर लड़कों को शायरी से मारा ताना, विडियो हुआ वायरल- यहाँ देखें...
Urfi Javed Viral News : Urfi Javed ने ब्रा पहनकर लड़कों को शायरी से मारा ताना, विडियो हुआ वायरल- यहाँ देखें...

Urfi Javed Viral News :

 

नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस Urfi Javed हर दिन कुछ नया करती हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया की जान बना देते है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही ड्रेसिंग सेंस लोगों के सामने प्रेजेंट किया है, लेकिन साथ में उन्होंने एक शायरी भी अर्ज की है. खास बात यह है कि इस शायरी के साथ उन्होंने लड़कों को ताना मारा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में बेहद वायरल हो रहा है. हमेशा ही कम कपड़ों में नजर आने वाली Urfi Javed ने इस बार भी कुछ अलग नहीं किया. (Urfi Javed Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अपने ड्रेसिंग ट्रेंड को आगे बढ़ते हुए, उन्होंने कुछ ऐसे ही अतरंगी ड्रेस पहनकर खुद को प्रेजेंट किया है. एक ब्रॉलेट में Urfi Javed नजर आई हैं. यह बात अलग है कि उन्होंने नीचे काफी लंबा स्कर्ट पहना है लेकिन इस ड्रेस में वह बेहद हॉट नजर आ रही है. मॉडल इस रील के जरिए लड़कों को ताना मरती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मॉडल अकेली नहीं है बल्कि उनके साथ उनकी मंडली भी नजर आ रही है. (Urfi Javed Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

बैक ग्राउंड में एक कविता बज कही जा रही है, जिसके लफ्ज़ लड़कों को ताना मारने वाली हैं और उर्फी इस पर एक्ट करती नजर आई हैं. कविता में उर्फी ने एक्ट किया है, मैं हर इंसान को अपनी नजर से तोड़ लेती हूं. जो मुझसे प्यार के इजहार में परिचय बढ़ाते हैं, उन्हें पहचान कर पहले ही भैया बोल देती हूं. (Urfi Javed Viral News)