Video: दोस्तों को चिढ़ाने स्टाइल मारने लगी लड़की, मगर अचानक से हुआ ऐसा कि खुद का ही तगड़ा नुकसान करवा बैठी बेचारी, देखे विडियो...
Video: Girl started beating style to tease friends, but all of a sudden it happened that the poor girl was doing her own harm, watch the video... Video: दोस्तों को चिढ़ाने स्टाइल मारने लगी लड़की, मगर अचानक से हुआ ऐसा कि खुद का ही तगड़ा नुकसान करवा बैठी बेचारी, देखे विडियो...




Ladki Ka Video:
सोशल मीडिया की ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ भावुक कर देते हैं तो कुछ बहुत हंसाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां एक लड़की अपनी गलती की वजह से हंसी का पात्र बन गई.
स्कूटी पर स्टाइल मारने लगी लड़की
चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी पर सवार है और आराम से सड़क वाहन चला रही है. मगर आगे कुछ ही दूरी पर दोस्तों को खड़ा देखकर उन्हें चिढ़ाने का इरादा हुआ. इसमें लड़की जैसे ही दोस्तों के करीब पहुंची अचानक स्कूटी पर बैठे ही स्टाइल मारने लगी. हालांकि इसी बीच उसका नियंत्रण बिगड़ गया और फिर....
यहां देखें वीडियो