Bride Groom Video: दुल्हन के सामने दुल्हे से जाकर लिपट गई एक महिला, फिर जो हुआ उसे देखते ही रह जायेंगे- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: A woman hugged the groom in front of the bride, then you will be left watching what happened - watch the video... Bride Groom Video: दुल्हन के सामने दुल्हे से जाकर लिपट गई एक महिला, फिर जो हुआ उसे देखते ही रह जायेंगे- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : ल्हा-दुल्हन के दोस्त शादियों में जमकर धमाल मचाते हैं. वे मस्ती का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. इनमें कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं कि दूल्हा-दुल्हन के भी होश उड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे होते हैं. तभी बुर्का पहने एक महिला शादी स्थल पर एंट्री करती है. कुछ देर बाद वो स्टेज पर चली जाती है और दुल्हन के सामने दूल्हे से लिपट जाती है. फिर अगले सेकेंड जो देखने को मिला सोच भी नहीं सकते. (Bride Groom Video)
दूल्हे से लिपट गई महिला
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने एक महिला आती है और दूल्हा-दुल्हन से पास चली जाती है. वो देखते ही दूल्हे से लिपट जाती है. उसकी हरकत से दूल्हा-दुल्हन हैरत में पड़ जाते हैं. काफी देर बाद खुलासा होता है कि बुर्का में कोई और नहीं बल्कि दूल्हे का दोस्त होता है और वो उसके साथ प्रैंक करना चाह रहा था. (Bride Groom Video)