Sher Ka Video : जंगल के राजा के परिंदे ने छुड़ाया पसीना, किया कुछ ऐसा...शेर की भी हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

lion scared of bird: The bird of the king of the jungle got rid of sweat, did something like this... Lion's condition also worsened- watch video... lion scared of bird : जंगल के राजा के परिंदे ने छुड़ाया पसीना, किया कुछ ऐसा...शेर की भी हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

Sher Ka Video : जंगल के राजा के परिंदे ने छुड़ाया पसीना, किया कुछ ऐसा...शेर की भी हालत हुई खराब- देखें वीडियो...
Sher Ka Video : जंगल के राजा के परिंदे ने छुड़ाया पसीना, किया कुछ ऐसा...शेर की भी हालत हुई खराब- देखें वीडियो...

lion scared of bird :

 

नया भारत डेस्क : जंगल में शेर हमेशा खूंखार रूप से शिकार करते हुए ही नजर आता है. मगर सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें शेर एक परिंदे से घबरा जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि शिकार की तलाश में भटकते हुए शेर एक परिंदे के पास चला जाता है. लेकिन जैसे ही अटैक करने की सोचता है पलटवार हो जाता है. फ्रेम में आगे जो दिखा वो बिल्कुल हैरत में डाल देगा. (lion scared of bird)

परिंदे से डरा शेर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा शेर अचानक एक परिंदे के सामने आ जाता है. परिंदा कुछ-कुछ बत्तख की तरह दिखाई पड़ता है. शेर पहले तो उसे देख अचरज में पड़ जाता है और फिर धीरे-धीरे कदमों से उसकी तरफ जाता है. लेकिन परिंदा भी यहां पलटवार के मूड में ही था. शेर जैसे ही उसे पकड़ना चाहता है वो भी अटैक कर देता है. (lion scared of bird)

यहां देखिए वीडियो को-