Desi Advertisement : लड़को ने दिखाया ऐसा देसी Advertisement, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें मजेदार विडियो...
Desi Advertisement: Boys showed such a desi advertisement, people were left teary eyed after seeing the scene, watch the funny video... Desi Advertisement : लड़को ने दिखाया ऐसा देसी Advertisement, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें मजेदार विडियो...




Desi Advertisement :
नया भारत डेस्क : बिजनेस में प्रोडक्ट की पैकेजिंग, प्राइस, क्वालिटी को ध्यान में रखने के अलावा एक चीज और है जिस पर कंपनी के मालिक को विशेष ध्यान देना पड़ता है। हम विज्ञापन की ही बात कर रहे हैं। हर कंपनी को अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करवाना पड़ता है ताकि लोगों को उनके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके। अब आपका विज्ञापन जितना रिलेटेबल और जितना यूनिक होगा, लोगों को उतने ही लंबे समय तक आपका प्रोडक्ट याद रहेगा। आपने ऐसे कई विज्ञापन देखे होंगे मगर ऐसा विज्ञापन जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा। विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (Desi Advertisement)
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर CCTV का एक फुटेज वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग एक बाइक पर बैठकर एक गली में आते हैं। दोनों ने अपने चेहरे को ढका हुआ है। दोनों एक घर के बाहर आकर रुक जाते हैं। इसके बाद एक बंदा बाइक मोड़ता है और दूसरा शख्स एक घर के अंदर घूसता है। घर में एक कुर्सी पर एक बैग रखा दिखता है जिसे वह शख्स उठा लेता है। जैसे ही दोनों भागने की कोशिश करते हैं, लोग उन्हें पकड़ लेते हैं। इसके बाद जिस शख्स ने बैग उठाया था, वह बैग से ए पर्ची निकालकर CCTV फुटेज में दिखाता है और आखिर में जाकर पता चलता है कि यह CCTV कैमरे का प्रचार था। (Desi Advertisement)
यहां देखें वायरल वीडियो-
you could've never guessed it will end this way pic.twitter.com/kngMkzGRc8
— oliver (@jaynildave) April 9, 2024