Azgar Ka Video: शख्स को चढ़ा ऐसा नशा कि नदी में घुस रहा अजगर को देख छलांग लगाकर अजगर को पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...
Video of Azgar: The person got so intoxicated that seeing the python entering the river, he jumped and caught the python, then something happened which will give goosebumps - watch the video... Azgar Ka Video: शख्स को चढ़ा ऐसा नशा कि नदी में घुस रहा अजगर को देख छलांग लगाकर अजगर को पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...




Azgar Ka Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया हैरान कर देने वाले हजारों लाखों वीडियो से भरी पड़ी है. इनमें भी कुछ तो ऐसे होते हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है क्या ऐसा सचमुछ में भी हो सकता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया की छाया हुआ है. जो एक अजगर और शख्स से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि रात के अंधरे में अजगर तेजी से नदी में घुस रहा है. लेकिन तभी एक शख्स की नजर उस पर पड़ गई फिर जो देखने को मिला उसके बारे में सोच पाना भी असंभव है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
अजगर को पकड़ने गया शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक सांप झाड़ियों से निकलकर नदी में घुस रहा होता है. लेकिन तभी टॉर्च जलाकर एक शख्स उसे देख लेता है. बिना कुछ सोचे समझे वो टीले से नदी में छलांग लगा देता है. पानी में अचानक हरकत देख अजगर भी सहम जाता है. कुछ देर बाद शख्स अजगर को पकड़ लेता है और बाहर आ जाता है.
यहां देखें वीडियो-