Thief Viral News : दुकानदार को लुटने आये शख्स ने लगाया ऐसा दिमाग, तरीका देख हर कोई हैरान, देखें विडियो...
Thief Viral News: The person who came to rob the shopkeeper used such a mind, everyone was surprised to see the method, watch the video... Thief Viral News : दुकानदार को लुटने आये शख्स ने लगाया ऐसा दिमाग, तरीका देख हर कोई हैरान, देखें विडियो...




Thief Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को सतर्क करने में मदद करते हैं। आज तक आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। मगर अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ में आएगा कि किस तरह एक दुकानदार को लुटा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। (Thief Viral News)
लूटने का यह नया तरीका है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आता है कि एक महिला दुकान पर बैठी हुई है। एक शख्स वहां आता है और उस महिला से कहता है, 'दीदी 5 हजार रुपये चाहिए थे कैश, मिल जाएंगे क्या?' इसका जवाब देते हुए महिला कहती है कि मिल जाएंगे, 50 रुपये ज्यादा देना पड़ेगा। इसके बाद महिला पैसे गिनने लगती है। तभी वह शख्स महिला से कहता है कि मुझे एक परफ्यूम चाहिए था। इसके बाद वह महिला के हाथ पर परफ्यूम छिड़कते हुए कहता है कि देखिए यह वाला चाहिए था। उस परफ्यूम को सूंघने के कुछ ही समय बाद महिला बेहोश हो जाती है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स महिला के हाथ से पैसा ले लेता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (Thief Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
अरे ये क्या ?? pic.twitter.com/OOIHh85xVy
— Simran (@SjSingh66) April 10, 2024