Bodybuilder Viral News : जबरदस्त बॉडी होने के बावजूद साधारण लड़के के पंजे तक को नहीं हिला पाया बॉडीबिल्डर, नज़ारा देख लोगों का दिमाग चकरा गया- देखें वीडियो...

Bodybuilder Viral News: Despite having a tremendous body, the bodybuilder could not move even the claws of an ordinary boy, seeing the sight, people's mind was baffled- watch the video... Bodybuilder Viral News : जबरदस्त बॉडी होने के बावजूद साधारण लड़के के पंजे तक को नहीं हिला पाया बॉडीबिल्डर, नज़ारा देख लोगों का दिमाग चकरा गया- देखें वीडियो...

Bodybuilder Viral News : जबरदस्त बॉडी होने के बावजूद साधारण लड़के के पंजे तक को नहीं हिला पाया बॉडीबिल्डर, नज़ारा देख लोगों का दिमाग चकरा गया- देखें वीडियो...
Bodybuilder Viral News : जबरदस्त बॉडी होने के बावजूद साधारण लड़के के पंजे तक को नहीं हिला पाया बॉडीबिल्डर, नज़ारा देख लोगों का दिमाग चकरा गया- देखें वीडियो...

Bodybuilder Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर रोज कई वीडियो वायरल होते रहते है, जिसमे कई वीडियो को देख हमें आंखों पर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सचमुच हो सकता है क्या? अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक साधारण से लड़के से जुड़ा है जिसने बहुत ताकतवर नजर आ रहे बॉडी बिल्डर का पंजा आसानी से गिरा दिया. हैरानी की बात है कि बॉडी बिल्डर ने लड़के का पंजा गिराने के लिए पूरी ताकत लगा मगर वो उसे हिला भी नहीं पाया. बॉडी बिल्डर और लड़के का ये वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. (Bodybuilder Viral News)

लड़के को नहीं हरा पाया बॉडी बिल्डर

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में लंबे चौड़े शरीर वाला बॉडी बिल्डर है. उसके सामने चश्मा लगाए साधारण सा लड़का खड़ा है. दोनों को देखकर सहज ही लगता है कि लड़का किसी भी तरह से बॉडी बिल्डर के सामने टिकने वाला नहीं है. मगर यह गलतफहमी अगले कुछ मिनट में दूर हो गई. देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हुए और हाथ मिलाया. दोनों पंजा लड़ाने के लिए तैयार हुए और अगले ही सेकंड जोर आजमाइश शुरू हो गई. (Bodybuilder Viral News)

यहां देखें वीडियो-