Bhabhi Ka Dance: भाभीजी ने कड़कड़ाते ठण्ड में बढाया गर्मी का पारा, दिखाया इतना गजब का डांस, अदाएं ऐसी कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Bhabhi Ka Dance: Sister-in-law raised the temperature in the bitter cold, showed such a wonderful dance, performed such that people were heartbroken - watch the video... Bhabhi Ka Dance: भाभीजी ने कड़कड़ाते ठण्ड में बढाया गर्मी का पारा, दिखाया इतना गजब का डांस, अदाएं ऐसी कि दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...




Bhabhi Ka Dance:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया डांस के कई वीडियो देखे जाते हैं. कभी बुजुर्गों का डांस तो कभी बच्चों का डांस आए दिन धमाल मचाते नजर आते हैं. अभी फिर से एक डांस वीडियो लोगों को ध्यान खींच रहा है, जो एक भाभी से जुड़ा है. वीडियो में वो विद्या बालन के सुपरहिट सॉन्ग’ऊ ला ला’ पर जबरदस्त डांस कर धूम मचा दी. उनका डांस वीडियो अपलोड होते ही धर्राटे काटने लगा है.
भाभी का धमाकेदार डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरों की तरह भाभी ने भी अपने डांस वीडियो को शूट करने का मन बनाया. उन्होंने विद्या बालन के सुपरहिट सॉन्ग ‘ऊ ला ला’ पर देखते ही देखते गजब डांस से तहलका मचा दिया. इस दौरान उनके डांस स्टेप्स किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए हाहाकारी डांस