Crowd In Mall : मॉल में अचानक उमड़ी हजारों की भीड़, नजारा देख हैरान हुए लोग, देखे वायरल विडियो...
Crowd In Mall: Thousands of people suddenly gathered in the mall, people were surprised to see the view, watch the viral video... Crowd In Mall : मॉल में अचानक उमड़ी हजारों की भीड़, नजारा देख हैरान हुए लोग, देखे वायरल विडियो...




Crowd In Mall :
केरल के एक मॉल में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है. जहा हाईलाइट मॉल में अचानक हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई. उसके बाद जो नजारा देखने को मिला, वो काफी हैरान करने वाला था. लोग एक पर एक चढ़े हुए नजर आए. ऐसा लगा जैसे चींटियों की कोई रैली हो. इतनी भीड़ में तो लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं थी, पर ये भीड़ मॉल में खरीदारी करने के लिए नहीं जुटी थी, बल्कि कुछ अलग ही मामला था,
दरअसल, मॉल में लोगों की यह भीड़ एक फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान देखी गई. जानकारी के मुताबिक, लोग मलयालम फिल्म थल्लूमाला (Thallumaala) के प्रमोशन इवेंट में शामिल होने के लिए आए थे. इस फिल्म को खालिद रहमान (Khalid Rahman) द्वारा निर्देशित किया गया है. दरअसल, कोझीकोड (Kozhikode) के हाईलाइट मॉल (HiLITE Mall) में अपने पसंदीदा फिल्म स्टार्स को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. हालांकि इस भारी भीड़ को देखते हुए प्रमोशन इवेंट को रद्द कर दिया गया.
देखिए मॉल में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है: