Python Viral News : रंग-बिरंगे और विशालकाय अजगरों के बीच बैठा था शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नजारा देख सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...
Python Viral News: The person was sitting among the colorful and giant pythons, but what happened then, you will be shocked to see the sight – watch the video… Python Viral News : रंग-बिरंगे और विशालकाय अजगरों के बीच बैठा था शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नजारा देख सिर पकड़ लेंगे आप- देखें वीडियो...




Python Viral News :
नया भारत डेस्क : कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खतरनाक से खतरनाक सांपों को भी दोस्त बना लेते हैं. सांस फिर उनके साथ ऐसा बिहैव करने लग जाते हैं जैसे वो भी उन्हीं की प्रजाति हों. कुछ लोग तो अजगर के साथ भी मस्ती करके निकल जाते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो हर किसी के होश उड़ा रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स वहां जाता है जहां ढेर सारे अजगर इकट्ठा हुए हैं. वो आराम से जाता है और उनके बीच ही डेरा जमा लेता है. (Python Viral News)
अजगर के पास बैठा शख्स
जहां ज्यादातर लोगों को सांपों की एक झलक भी परेशान कर देती है. मगर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स एक नहीं बल्कि कई अजगरों के बीच जा बैठता है. इसमें देखेंगे कि शख्स आराम से जाता है और अजगरों के ढे में डेरा जमा लेता है. मौके पर अजगर की कई प्रजातियां नजर आ रही हैं. उनके ऊपर चढ़े रंग ऐसे हैं, जो हर किसी को मोहित कर रह हैं. अजगर एक जहां पल भर में किसी को भी निवाला बना लेता है लेकिन इसमें वे शख्स के साथ ऐसे मस्ती कर रहे हैं, जैसे बच्चा अपने खिलौने के साथ करता है. (Python Viral News)
काफी खतरनाक है दृश्य-