Husband Wife Fight Video : शादीशुदा होते हुए भी तीसरी शादी कर रहा था, तभी शादी में आ पहुंची पत्नी, फिर जो हुआ...नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...
Husband Wife Fight Video: Despite being married, he was getting married for the third time, only then the wife came to the wedding, then what happened ... worth seeing - watch the video ... Husband Wife Fight Video : शादीशुदा होते हुए भी तीसरी शादी कर रहा था, तभी शादी में आ पहुंची पत्नी, फिर जो हुआ...नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...




Husband Wife Fight Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां विवाह से जुड़े सैकड़ों वीडियो हर रोज देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती, तो कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखों पर यकीन नहीं होता. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाली वीडियो सामने आया है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो दो पत्नियां होने के बावजूद चुपके से तीसरी शादी करने जा पहुंचा. मगर इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो बेचारे का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया. (Husband Wife Fight Video)
चुपके से तीसरी शादी करने जा पहुंचा पति
पूरी घटना से जुड़ा वीडियो अभी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स की पहली पत्नी को जैसे ही उसकी तीसरी शादी की भनक लगी तुरंत विवाह स्थल पर अपने बच्चे के साथ आ धमकी. यहां महिला ने जमकर हंगामा काटा. इधर उसका ऐसा व्यवहार देख दुल्हन पक्ष के लोग उसके पास पहुंचे और उसकी परेशानी की वजह पूछी. महिला ने दुल्हन पक्ष को तुरंत पूरी कहानी सुना दी. उसने बताया कि दूल्हा बना शख्स उसका शौहर है और एक बच्चे का बाप है. (Husband Wife Fight Video)
पहले कर चुका है दो शादियां
महिला ने आगे कहा कि ये मेरा शौहर है और दूसरी शादी कर रहा है. इसने मुझे बताया था कि ये तीन दिन के लिए हैदराबाद किसी काम से जा रहा है. मगर यहां शादी करने पहुंच गया. यहां उसकी मां और बहन भी मौजूद हैं. महिला ने उस लड़की से भी सवाल पूछे जो विवाह करने जा रही थी. पीड़ित महिला ने दुल्हन पक्ष को लोगों को बताया कि उसने खुद मुझे पसंद किया और रिश्ता लेकर घर पहुंचा. उसने बताया कि वो उसकी पहली बीवी है और दूसरी बीवी भी है जो तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सकी. (Husband Wife Fight Video)
यहां देखें वीडियो-