Premi Premika Ka Video: प्रेमिका ने प्रेमी को बैल बनाकर जोत दी पूरा खेत, वीडियो देख चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...
Premi Premika Ka Video: The girlfriend plowed the whole field by making the lover a bull, you will not be able to stop laughing even after watching the video... Premi Premika Ka Video: प्रेमिका ने प्रेमी को बैल बनाकर जोत दी पूरा खेत, वीडियो देख चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...




Boyfriend Girlfriend Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है. यहां कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि कब क्या वायरल होगा. अभी इसी तरह का एक दृश्य देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि लड़की ने शख्स को ही बैल का रूप दे दिया और उससे खेत जोतवाने लगी. लड़की ने साथ ही हाथ में डंडा भी ले रखा है और उसी के सहारे शख्स को लगातार हांक रही है.
(Boyfriend Girlfriend Viral Video)
शख्स को बना दिया बैल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़की खेत जोतने गई है. उसने एक शख्स को ही बैल का गेटअप दे दिया है और साथ ही उसके गले में हल बांध दिया है. फिर डंडे के सहारे उसे पूरे खेत में हांक रही हैं. इस नजारे को देख नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. (Boyfriend Girlfriend Viral Video)
यहां देखिए इस वीडियो को