Viral Video: पहले खूब शर्माई भाभी, फिर किया सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस कि फिर देवर के साथ स्टेज पर लगा दी आग....

Viral Video: Sister-in-law was very shy, then did such a dance on Sapna Chaudhary's song that then set the stage on fire with her brother-in-law.... Viral Video: पहले खूब शर्माई भाभी, फिर किया सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस कि फिर देवर के साथ स्टेज पर लगा दी आग....

Viral Video: पहले खूब शर्माई भाभी, फिर किया सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस कि फिर देवर के साथ स्टेज पर लगा दी आग....
Viral Video: पहले खूब शर्माई भाभी, फिर किया सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस कि फिर देवर के साथ स्टेज पर लगा दी आग....

Dancer Sapna Chaudhary Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : आज कल आये दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से भी हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है। अब जो एक वीडियो वायरल हुआ है, वो है तो पुराना, लेकिन सपना चौधरी के दीवानों को खूब भा रहा है। यह वीडियो देहात में चल रहे किसी समारोह के जैसा लगता है। अब नाचने का मन हो और कोई सपना का गाना चला दे तो रोमांच कुछ ज्यादा गी बढ़ जाता है। वो ही दृश्य इस वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलते हैं। इसमें एक महिला साड़ी पहनकर खूब ठुमके लगाती है। वह देसी स्टाइल में ही डांस करती है बिलबुल सपना के जैसे। हालांकि, वह पहले खूब शर्माती दिखती है।

देखे वीडियो :