Accident Viral Video : शख्स ने खुद से बनाया हेलिकॉप्टर, टेस्टिंग के समय पंखे से कटकर हुई मौत, खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूंह, देखें विडियो...
Accident Viral Video: A person made a helicopter by himself, died after being cut by a fan during testing, your soul will tremble after seeing the horrifying scene, watch the video... Accident Viral Video : शख्स ने खुद से बनाया हेलिकॉप्टर, टेस्टिंग के समय पंखे से कटकर हुई मौत, खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूंह, देखें विडियो...




Accident Viral Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसे टैलेंटेड लोग हैं, जो अपने टैलेंट से सबको हैरान कर देते हैं. कुछ तो ऐसे भी लोग हैं, जो देसी जुगाड़ से बाइक, कार और हेलिकॉप्टर तक बना देते हैं और देश-दुनिया में मशहूर हो जाते हैं. वैसे तो हेलिकॉप्टर बनाना आसान नहीं होता, लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता, वो कुछ न कुछ जुगाड़ करके हेलिकॉप्टर बना ही लेता है. आजकल ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो ऐसा है, जिसे देख कर आपका दिल दहल जाएगा. (Accident Viral Video)
दावा किया जा रहा है कि शख्स ने खुद एक हेलिकॉप्टर बनाया था, लेकिन उसी हेलिकॉप्टर से एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई. दरअसल, हेलिकॉप्टर के पंखे से उस शख्स की गर्दन ही कट गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने दो सीटर हेलिकॉप्टर बनाया है और अंदर खुद ही बैठा हुआ है और इस दौरान हेलिकॉप्टर का पंखा तेजी से घूम रहा है, लेकिन इसी बीच अचानक पंखे से कुछ टकराता है, जिससे हेलिकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है. इस दौरान हेलिकॉप्टर में जो शख्स सवार होता है, उसके साथ ऐसा गंभीर हादसा होता है कि उसका गला ही कट जाता है. (Accident Viral Video)
देखिए हादसे का वीडियो-
A 24-year-old school dropout, who wanted to build a helicopter himself, died after one of the blades of the helicopter slashed his neck pic.twitter.com/jX0xGku768
— SIX FEET UNDER (@CriminalTube) March 24, 2024