Bride Groom Video: शादी रस्म के दौरान दूल्हे को फंसा दिया दुल्हन का छोटा भाई, कही ऐसी बात-... सुन लोगों की छुट गयी हंसी- देखें विडियो...

Bride Groom Video: The bride's younger brother trapped the groom during the wedding ceremony, said something like this -... People burst out laughing after hearing this - watch the video... Bride Groom Video: शादी रस्म के दौरान दूल्हे को फंसा दिया दुल्हन का छोटा भाई, कही ऐसी बात-... सुन लोगों की छुट गयी हंसी- देखें विडियो...

Bride Groom Video: शादी रस्म के दौरान दूल्हे को फंसा दिया दुल्हन का छोटा भाई, कही ऐसी बात-... सुन लोगों की छुट गयी हंसी- देखें विडियो...
Bride Groom Video: शादी रस्म के दौरान दूल्हे को फंसा दिया दुल्हन का छोटा भाई, कही ऐसी बात-... सुन लोगों की छुट गयी हंसी- देखें विडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके नाते-रिश्तेदार भी अपने अंदाज से धूम मचा रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री के साथ-साथ मंडप में की गई मस्ती के लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, शादी में किए डांस परफॉर्मेंस भी धमाल मचा रहे हैं. अभी दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसा कुछ कैमरे में कैद हो गया जिसे देखते ही लोगों की हंसी छूट रही है. वीडियो में दुल्हन का भाई अपने जीजा को फंसा देता है. (Bride Groom Video)

मंडप में फंस गया दूल्हा

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन फेरों के लिए बैठे हुए हैं. साथ-साथ शादी से जुड़ी तमाम जरूरी रस्में भी की जा रही हैं. मौके पर दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार भी बैठे हुए हैं. इसी बीच दुल्हन का छोटा भाई पंडितजी से कहता है, ‘मैं ये कह रहा था आप ये वचन भी ले लो कि दीदी जब सोकर उठे तो चाय जीजाजी बनाकर लाएं.’ दुल्हन के छोटे भाई के इस अंदाज को देख शादी में आएं सारे लोग हंसने लगे. यहां तक की दूल्हा और दुल्हन भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. उसकी बातों को सुनकर पंडितजी की भी हंसी निकल गई. (Bride Groom Video)

देखें वीडियो-