Bride's Viral News : दुल्हन की एन्ट्री सॉंग बजाना भूल गया डीजे वाला, फिर दुल्हन ने जो किया उसे देख होश उड़ जायेंगे आपके- देखें वीडियो...

Bride's Viral News: The DJ forgot to play the bride's entry song, then you will be shocked to see what the bride did - watch the video... Bride's Viral News : दुल्हन की एन्ट्री सॉंग बजाना भूल गया डीजे वाला, फिर दुल्हन ने जो किया उसे देख होश उड़ जायेंगे आपके- देखें वीडियो...

Bride's Viral News : दुल्हन की एन्ट्री सॉंग बजाना भूल गया डीजे वाला, फिर दुल्हन ने जो किया उसे देख होश उड़ जायेंगे आपके- देखें वीडियो...
Bride's Viral News : दुल्हन की एन्ट्री सॉंग बजाना भूल गया डीजे वाला, फिर दुल्हन ने जो किया उसे देख होश उड़ जायेंगे आपके- देखें वीडियो...

Bride's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शादी-विवाह से जुड़े वीडियो नियमित अंतराल पर इन्टरनेट पर वायरल होते रहते है. इनमें दिखने वाले नजारे दिमाग हिलाकर रख देते हैं. लेकिन कई बार इतने खूबसूरत दृश्य भी दिख जाते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. अभी सोशल मीडिया पर एक दुल्हन से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक दुल्हन अपनी एंट्री को धमाकेदार बनाना चाहती थी लेकिन डीजे वाले ने सारा खेल गड़बड़ कर दिया. बस इसी बात से नाराज होकर दुल्हन ने डीजे वाले को सुना दिया. (Bride's Viral News)

डीजे वाले पर भड़की दुल्हन

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दुल्हन अपनी एंट्री में पसंदीदा गाना बजवाना चाह रही है. मालूम होता है कि जैसे वो चाह रही कि उसकी एंट्री काफी शानदार हो. लेकिन डीजे वाला शायद उसकी बात नहीं समझ पा रहा है और हर बार अलग गाना प्ले कर दे रहा है. इस बात से दुल्हन का मूड ऑफ हो गया और वो डीजे वाले पर बिफर गई. साफ पता चल रहा है कि वो डीजे वाले से काफी नाराज है. (Bride's Viral News)

यहां देखिए वीडियो-