Dance Video: घोड़ियों के साथ नाचना शख्स को पड़ गया भारी, कुछ ही सेकंड में हुआ ऐसा बुरा हाल कि देखती रह गयी पूरी पब्लिक...देखे विडियो...
Dance Video: Dancing with horses was heavy for a person, in a few seconds such a bad condition happened that the whole public kept watching...watch the video... Dance Video: घोड़ियों के साथ नाचना शख्स को पड़ गया भारी, कुछ ही सेकंड में हुआ ऐसा बुरा हाल कि देखती रह गयी पूरी पब्लिक...देखे विडियो...




Funny Dance Video :
शादियों में डांस करने का मजा ही अलग है. सब अपनी मस्ती में डांस कर रहे होते हैं. किसी को खास डांस स्टेप्स की चिंता नहीं रहती. जिसे डांस करना नहीं भी आता है वह भी बारात में जरूर डांस करता है क्योंकि बारात में माहौल ही कुछ ऐसा बन जाता है. लेकिन कई बार डांस करते हुए सावधानी भी बरतनी पड़ती है नहीं तो वायरल हो रही वीडियो के शख्स जैसा हाल हो जाता है. दरअसल, कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में शख्स बारात में नाचते हुए घोड़ियों के पास पहुंच जाता है. इसके बाद घोड़ियां उसका बुरा हाल कर देती हैं.
बारात में फनी डांस करता नजर आया शख्स
सोशल मीडिया पर बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो सजी-धजी घोड़ियां नजर आ रही हैं. वहां आस-पास काफी लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीच में एक शख्स खूब मस्ती में डांस करता दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में फिल्म 'वेलकम' का गाना सुनाई देता है. शख्स इसी गाने पर काफी फनी डांस करता दिखता है.