CG:देवरबीजा के सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े से रोका-छेका अभियान बेअसर...सरकार का योजना सिर्फ कागजों पर..सडकों पर.मवेशियों के बैठने से बाइक, बड़े वाहनों को होता परेशानी..देवरबीजा गौठान में नही है मवेशियों के लिए खाने को पैरा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राज्य सरकार ने रोका-छेका अभियान के तहत शहरीएवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गोठान का निर्माण कर यहां मवेशियों को रखने का इंतजाम किया है। लेकिन योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रहा गया है इस ओर नही है पंचायत सरपंच, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों का ध्यान
देवरबीजा में लाखो रुपये की लागत खर्च करके गोठान बनाया गया है लेकिन सड़कों पर सैकड़ों मवेशी जगह-जगह सड़कों पर डेरा जमा रखा है।
देवरबीजा में रोका-छेका अभियान का असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। अभियान शुरू होने के बाद इसे अमल में लाने में ग्राम पंचायत देवरबीजा लगभग विफल हो गया है। आलम यह है कि ज्यादातर मुख्य सड़कों के साथ-साथ अंदरूनी इलाकों में भी सड़कों पर बड़ी संख्या में मवेशी बैठे दिखाई देते हैं। जबकि लाखो रुपये की लागत से बनाए गए गोठान में मवेशी ना के बराबर हैं। देवरबीजा इस गोठान के संचालन स्थानीय गौठान समिति को दिया गया है लेकिन नही दे रहे है ध्यान
देवरबीजा बस स्टैंड से सिरसा मोड़से बीजा मोड़ तक सैंकड़ों की संख्या में मवेशियों की सड़कों पर मौजूदगी से हादसे की आशंका भी बनी रहती है। रात के वक्त कई बार लोग हादसों के शिकार भी हो चुके हैं।
*देवरबीजा गौठान में नही है मवेशियों के लिए खाने के लिए पैरा*
देवरबीजा में तो गौठान बना दिया गया है लेकिन देखरेख के अभाव में पूरा अव्यवस्था मवेशियों के लिए चारा पानी पैरा नही है और ना बैठने के लिए सही ढंग की जगह पूरा कीचड़ दलदल में मवेशी बैठे रहते हैं साथ ही साथ गौठान में एक भी सूचना पटल नहीं लगा हुआ है की गौठान समिति कौन है कितने लाख के बना है ऐसा कोई भी जानकारी सूचना पटल भी नहीं लगाया गया है
गौरतलब हो कि जब कोई अधिकारी जिले या ब्लॉक से निरीक्षण के लिए आते हैं तब गौठान को व्यवस्था करके रखते हैं बाद में इस ओर ध्यान भी नही देते है पंचायत एवं गौठान समिति द्वारा
=======
*वर्शन*SDM
में पहले जनपद सीईओ से जानकारी लेता हू और जांच करवाता हु
संदीप ठाकुर एसडीएम बेरला
=====
वर्शन:CEO
इस संबंध में जनपद पंचायत बेरला सीईओ से जानकारी लेना चाहे तो सीईओ से संपर्क नहीं हो सका जिसके चलते नहीं मिला जानकारी