शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य सहित महापौर व सभापति ने कॉंग्रेसी नेताओं को मुंह मीठा कराकर दी जन्मदिन की बधाई...




शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य सहित महापौर व सभापति ने कॉंग्रेसी नेताओं को मुंह मीठा कराकर दी जन्मदिन की बधाई...
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित महापौर सफिरा साहू व सभापति कविता साहू ने बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (जिलाध्यक्ष विधि विभाग)एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा,समर्पित कांग्रेसी नेता राकेश चौधरी, युवा नेता शहर जिला सचिव आदर्श दलाई को राजीव भवन जगदलपुर में केक काटकर मुंह मीठा कराते हुए जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी..इस दौरान उपस्थित सभी कॉंग्रेस के पदाधिकारियों ने तीनों कॉंग्रेसी नेताओं का मुँह मीठा कराया व शुभकामनाएं प्रेषित की..
इस दौरान महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू,प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव, वरिष्ठ कॉंग्रेसी रामशंकर राव,भुवन झा,पार्षद कमलेश पाठक, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,अनुराग महतो,महेश द्विवेदी,निकेत झा,जॉर्ज टोप्पो,सलीम जाफर अली,अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे..