Bride Groom Video: वरमाला के समय ही ज्यादा उतावला हो गया दूल्हा, हरकतें ऐसी चौंक ही जाएंगे- देखें वीडियो....
Bride Groom Video: The groom became more impatient at the time of varmala, his actions will shock you - watch the video.... Bride Groom Video: वरमाला के समय ही ज्यादा उतावला हो गया दूल्हा, हरकतें ऐसी चौंक ही जाएंगे- देखें वीडियो....




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन हो या ना हो मगर सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े वीडियो की भरमार देखने को मिलती है. दूल्हा-दुल्हन कभी ग्रैंड एंट्री से सबका दिल जीतते नजर आते हैं तो कभी अजीब हरकतें कर लोगों का ध्यान खींचते हैं. अभी दूल्हे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो वरमाला सेरमनी से जुड़ा हुआ है. (Bride Groom Video)
उतावला दिखा दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा पहले से ही अपने परिजनों संग स्टेज पर मौजूद है. मालूम होता है जयमाला सेरमनी के लिए दु्ल्हन के आने का इंतजार किया जा रहा है.कुछ ही देर में दुल्हन भी अपने बहनों और सहेलियों के साथ स्टेज पर आ जाती है. (Bride Groom Video)
यहां देखिए वीडियो :