Funny Video: "जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं..." फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया ऐसा रिप्लाई सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखें वीडियो...

Funny Video: "The number you want to contact..." Grandma's reply when the phone was busy, you will not be able to stop laughing - watch video... Funny Video: "जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं..." फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया ऐसा रिप्लाई सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखें वीडियो...

Funny Video:
Funny Video: "जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं..." फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया ऐसा रिप्लाई सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखें वीडियो...

Funny Video :

 

नया भारत डेस्क : आज हजारों की संख्या में रोजाना फनी वीडियो शेयर किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों का दिल जीत पाते हैं. हालांकि, अभी एक हरियाणा की रहने वाली दादी का वीडियो धूम मचा रहा है. इसमें वो फोन पर बातें करना चाहती हैं लेकिन फोन लगता नहीं. इसके बाद वो जो कहती हैं उसे सुन किसी की भी हंसी छूट सकती है. दादी की ये मासूमियत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. उनके वीडियो पर यूजर्स भी फनी अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं.

दादी का फनी अंदाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दादी किसी से फोन पर बातें करना चाहती हैं. वो सामने खेल रहे बच्चों से फोन मिलवाती हैं, लेकिन फोन पर कोई उत्तर नहीं मिलता है. दो बार रिंग बजने के बाद आवाज आती है, ‘आप जिसे कॉल कर रहे हैं वो उत्त नहीं दे रहा है.’ यह सुनते ही दादी आग बबूली हो जाती है. वो बोलती हैं, “तू क्यों उत्तर दे रही है? तेरे को क्या मतलब है? जब हम कर रहे हैं बात. तेरे पर के असर पड़ रहा है. तू क्यों एकदम बीच में बोल पड़ी है.” दादी का यह फनी अंदाज देखते ही बन रहा है.

यहां देखें दादी का वीडियो