Social media Viral News : महिला ने कपड़े के गुड्डे से की शादी, फिर करने लगी अजीबोगरीब हरकत...- देखें विडियो...
Social media Viral News: Woman married a cloth doll, then started doing strange things...- Watch video... Social media Viral News : महिला ने कपड़े के गुड्डे से की शादी, फिर करने लगी अजीबोगरीब हरकत...- देखें विडियो...




Social media Viral News :
नया भारत डेस्क : इस दुनिया में भांति-भांति के लोग हैं. कुछ अच्छे हैं तो कुछ बुरे भी हैं, तो कुछ अजीबोगरीब सोच वाले भी हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब सोच वाली महिला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने एक कपड़े के गुड्डे से शादी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. अब उसने एक अजीबोगरीब पार्टी रखी है. ये पार्टी उसने क्यों रखी है, इसका भी खुलासा किया है, जो काफी हैरान करने वाला है. महिला का नाम मेरिवोन रोचा मोरेस (Meirivone Rocha Moraes) है. वह 38 साल की है और ब्राजील की रहने वाली है. (Social media Viral News)
दरअसल, महिला ने खुलासा किया है कि वह एक बार फिर से मां बनने वाली है और उस बच्चे का पिता वही कपड़े का गुड्डा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जेंडर रिवील पार्टी रखी है. उसने दावा किया है कि वो गर्भवती है और इस बार वह एक बेटी को जन्म देने वाली है. हैरानी की बात तो ये है कि उसने इस पार्टी में कई सारे मेहमानों को भी बुलाया था और उसने बाकायदा केक भी काटा और अपने पति यानी कपड़े के गुड्डे के साथ खूब एंजॉय भी किया. महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अनोखी पार्टी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उसका बेबी बंप भी नजर आ रहा है. (Social media Viral News)
देखिए वीडियो-