Monkey's Viral-News: भरे पब्लिक में बंदरों को लेकर खेल दिखाने लगा मदारी, मगर बंदरो ने खेल का बना दिया मजाक- देखें मजेदार वीडियो...
Monkey's Viral-News: Madari started showing games with monkeys in full public, but monkeys made fun of the game - watch funny video... Monkey's Viral-News: भरे पब्लिक में बंदरों को लेकर खेल दिखाने लगा मदारी, मगर बंदरो ने खेल का बना दिया मजाक- देखें मजेदार वीडियो...




Monkey's Viral-News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर बंदर जैसे जानवर शरारत करते हुए नजर आते हैं. जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुकती है. अभी वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो एक मदारी और बंदर से जुड़ा है, जिसमें देख सकते हैं कि मदारी पर अचानक उसका बंदर भड़क जाता है और चाकू लेकर हमला कर देता है. मगर फ्रेम में जो कुछ आगे देखने को मिला वो यकीन कर लायक नहीं है. (Monkey's Viral-News)
मदारी का बंदर से पंगा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक शख्स सड़क पर मदारी का खेल दिखाने पहुंचा है. उसके साथ दो बंदर भी दिखाई दे रहे हैं. मदारी का खेल देखने लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है. लेकिन अचानक एक बंदर का मूड खराब हो जाता है और वो मदारी पर चाकू तान देता है. बंदर का रौद्र रूप देख मदारी पहले तो सहम जाता है और फिर उस पर बंदूक तान देता है. (Monkey's Viral-News)
मदारी ने भी कर दिया पलटवार-