Football Game Viral News : लड़को ने दिखाया Roof to Roof फुटबॉल का गेम, टैलेंट देख दीवाना हुआ पूरा इन्टरनेट- देखें विडियो...
Football Game Viral News: Boys showed Roof to Roof football game, the whole internet went crazy after seeing the talent - watch video... Football Game Viral News : लड़को ने दिखाया Roof to Roof फुटबॉल का गेम, टैलेंट देख दीवाना हुआ पूरा इन्टरनेट- देखें विडियो...




Football Game Viral News :
नया भारत डेस्क : आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने हैंडल से कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यही कारण है कि उनके वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि अपने देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. (Football Game Viral News)
इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में उनके लोगों द्वारा अलग-अलग तरह का खेल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. मगर जब बात इंडिया की होती है तो यहां हर खेल को बराबर सम्मान दिया जाता है. फिर चाहे वो हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट कुछ भी हो! एक चीज और है कि अपने यहां लोग इस खेल को खेलने के लिए अलग ही नियम बना लेते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां लोग अपने-अपने घरों की छत पर खड़े और फुटबॉल खेल रहे हैं. (Football Game Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
Wow! This is some skill….. pic.twitter.com/fLbcfEeOVw
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 5, 2024