Singing Viral News: पत्नी ने के दिए गये 3 शब्द से ही पति ने बना दिया कमाल का गाना, सुनते ही हो जायेंगे दीवाने- देखें मजेदार विडियो...
Singing Viral News: Husband made an amazing song with just 3 words given by his wife, you will go crazy after listening - watch the funny video... Singing Viral News: पत्नी ने के दिए गये 3 शब्द से ही पति ने बना दिया कमाल का गाना, सुनते ही हो जायेंगे दीवाने- देखें मजेदार विडियो...




Singing Ka Video:
नया भारत डेस्क : दुनियाभर में कितने ही ऐसे टैलेंटेड लोग बस इसलिए पीछे रह जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिलता. मगर इस कमी को काफी हद तक सोशल मीडिया ने पूरा कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर टैलेंटेड लोग रातोंरात पॉपुलर हो रहे हैं. इसके कई उदाहरण बीते सालों में हमें देखने को मिले हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही एक टैलेंटेड शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. उसने पत्नी के दिए तीन शब्द पर ही शानदार सिंगिंग करके दिखा दिया. (Singing Viral News)
पत्नी के दिए शब्द पर बनाया गाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी से तीन शब्द मांगता है. वो उसके कहता है कि कोई सा भी तीन शब्द दो उस पर गाना बनाऊंगा. फिर क्या था पत्नी ने उसे तीन शब्द यूके, विंटर आउन वालिए, और पिंड के रूप में दिए. पत्नी से तीन शब्द पाकर पति ने शानदार ट्यून क्रिएट कर दिया. आगे उसने मदद के लिए अपनी दोस्त ज्योतिका से मदद मांगी. ज्योतिका ने उसे तुरंत लिरिक के साथ इस गाने को गाकर भी भेज दिया. इस गाने पर जबरदस्त सिंगिंग देख शख्स की पत्नी चौंक गई. (Singing Viral News)
यहां सुनिए जबदस्त गाना-