Premi Premika Viral News : लोगों से खचाखच भरें में स्टेडियम में लड़की को प्रपोज किया लड़का, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, कभी नहीं सोंचा होगा- देखें विडियो...
Premi Premika Viral News: A boy proposed to a girl in a stadium full of people, but something like this happened, you would never have thought - watch the video... Premi Premika Viral News : लोगों से खचाखच भरें में स्टेडियम में लड़की को प्रपोज किया लड़का, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, कभी नहीं सोंचा होगा- देखें विडियो...




Premi Premika Ka Video:
नया भारत डेस्क : वैलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर कुछ नजारे देखने को मिल रहे है जो बिलकुल होश उड़ा देने वाले हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी को भरे स्टेडियम में जोरदार थप्पड़ पड़ जाता है. शख्स को समझ ही नहीं आता कि आखिर एकाएक उसके साथ ये हुआ क्या. प्रेमिका का ऐसा बर्ताव देख स्टेडियम में बैठे सभी लोग शॉक्ड हो गए. एकदम से वहां सन्नाटा पसर गया. प्रेमी भी खुद को असहाय महसूस करने लगा. इस नजारे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Premi Premika Viral News)
प्रपोज करने में कर दी गलती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक प्रेमी जोड़ा स्टेडियम में और लोगों की तरह की मैच देखने आया था. प्रेमी वहां ये ठान कर आया था कि आज गर्लफ्रेंड को प्रपोज करके रहेगा. मैच के दौरान ही दोनों एक दूसरे को किस किया. फिर क्या था वो सबके सामने उसे प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठ गया. स्टेडियम में लगे कैमरे में ये सब नजारा कैद हो रहा था. सभी दर्शक इस नजारे को उत्सुकता से देख रहे थे. प्रेमिका ने सोचा कि प्रेमी उसे डायमंड रिंग दे रहा है लेकिन जैसे ही उसने डिब्बी खोली उसमें से कैंडी की अंगूठी निकली. यहीं देखकर प्रेमिका भड़क गई और सबके सामने उसे तमाचा जड़ दिया. (Premi Premika Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
Nasty behavior is wild pic.twitter.com/njYt90UQoc
— Wild content (@NoCapFights) February 6, 2024