Lioness-Viral-Video: हिरण का शिकार करने गई शेरनी, शिकार से पिट गई, नज़ारा देख नहीं होगा अपनी आँखों पर यकीन- देखें विडियो...

Lioness-Viral-Video: The lioness went to hunt the deer, got beaten by the prey, you will not believe your eyes after seeing the scene - watch the video... Lioness-Viral-Video: हिरण का शिकार करने गई शेरनी, शिकार से पिट गई, नज़ारा देख नहीं होगा अपनी आँखों पर यकीन- देखें विडियो...

Lioness-Viral-Video: हिरण का शिकार करने गई शेरनी, शिकार से पिट गई, नज़ारा देख नहीं होगा अपनी आँखों पर यकीन- देखें विडियो...
Lioness-Viral-Video: हिरण का शिकार करने गई शेरनी, शिकार से पिट गई, नज़ारा देख नहीं होगा अपनी आँखों पर यकीन- देखें विडियो...

Sherni Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : शिकारी जानवरों के कुछ ही वीडियो होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो शेरनी से जुड़ा है जिसने कमजोर से नजर आ रहे शिकारी पर हमला कर दिया. मगर थोड़ी देर बाद ही शेरनी का ऐसा हाल हुआ कि देखकर चौंक जाएंगे. यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है. शिकारी शेरनी का ये हैरान करने वाला वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Lioness-Viral-Video)

शिकार ने उड़ा दिए शिकारी के होश

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल के ताकतवर शिकारियों में से एक शेरनी शिकार की तलाश में थी. तभी उसकी नजर पानी पी रहे स्किमिटर ऑरिक्स पर पड़ी. शेरनी को लगा कि वो शिकार को आसानी से काबू में कर लेगी. फ्रेम में देख सकते हैं कि शेरनी ने घात लगाकार शिकार करने का प्लान बनाया. थोड़ी ही देर में शिकार के बहुत करीब पहुंची और तुरंत हमला कर दिया. उसने स्किमिटर ऑरिक्स पर पीछे से हमला किया और नीचे गिरा दिया. देखकर लगा कि वो आराम से शिकार को काबू में कर लेगी. मगर स्किमिटर ऑरिक्स ने जब पलटवार किया तो शेरनी के होश उड़ गए. उसकी समझ में ही नहीं आया कि आखिर क्या किया जाए. (Lioness-Viral-Video)

शेरनी के उड़ गए तोते

दरअसल शेरनी ने जैसे ही स्किमिटर ऑरिक्स को नीचे गिराया, उसने अपने नुकीले सींग से हमला शुरू कर दिया. फ्रेम के आखिरी हिस्से में देख सकते हैं कि स्किमिटर ऑरिक्स के हमले से शुरू में तो शेरनी बचती रही, मगर स्किमिटर ऑरिक्स ने जैसे ही दिमाग लगाकर हमला किया, बेचारी शेरनी के तोते उड़ गए. उसकी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर शिकार से कैसे बचा जाए. (Lioness-Viral-Video)

हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शेरनी ने लगातार हमला होता देख में आखिर में हार में मान ली और खुद उल्टे पांव दौड़ लगा दी. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा. देखकर लगेगा कि शेरनी शिकारी नहीं खुद शिकार जैसी बनकर रह गई. (Lioness-Viral-Video)

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-