King Cobra Viral News: खाना बना रही थी महिला, तभी पर टूट पड़ा 12 फीट का किंग कोबरा, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

King Cobra Viral News: Woman was cooking, then a 12 feet King Cobra attacked, what happened next...- Watch video... King Cobra Viral News: खाना बना रही थी महिला, तभी पर टूट पड़ा 12 फीट का किंग कोबरा, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

King Cobra Viral News: खाना बना रही थी महिला, तभी पर टूट पड़ा 12 फीट का किंग कोबरा, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...
King Cobra Viral News: खाना बना रही थी महिला, तभी पर टूट पड़ा 12 फीट का किंग कोबरा, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...

King Cobra Viral News:

 

नया भारत डेस्क : सांप हमेशा छेड़ने पर ही पलटवार करता है. मगर सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर ये सारी बातें झूठी लगने लगेंगी. इसमें सांप चुपचाप बैठी महिला पर अचानक हमला बोल देता है. जिस तरह से उसने हमला बोला वो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. वीडियो थाईलैंड के सूरत थानी का बताया जा रहा है. इसमें करीब 12 फीट लंबा किंग कोबरा महिला पर अचानक हमला बोलता है. लेकिन गनीमत ये रही कि महिला बच गई और मौके से भाग निकली. (King Cobra Viral News)

महिला पर कोबरा का अटैक

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक महिला चुपचाप अपने परिवार के लिए खाना बनाने में जुटी थी. तभी पीछे से एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा रेंगते हुए महिला की तरफ बढ़ने लगा. देखते ही देखते वो उसके पास पहुंच गया. फिर अचानक सामने फन फैलाकर बैठ गया और महिला को डसने की कोशिश में जुट गया. महिला की नजर पड़ते ही उसके होश फाख्ता हो गए. उसने तुरंत खुद को सांप की पहुंच से पीछे कर लिया और चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली. सांप भी तुरंत वहां से झाड़ियों के बीच बाग निकला. (King Cobra Viral News)

यहां देखिए इस खौफनाक वीडियो को-