Lioness Viral Video : घर में घुसकर शेरनी ने पालतू कुत्ते को ही दबोच लिया, फिर जो दिखा, सन्न रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Lioness Viral Video: After entering the house, the lioness caught the pet dog, what happened next will leave you stunned, watch the video... Lioness Viral Video : घर में घुसकर शेरनी ने पालतू कुत्ते को ही दबोच लिया, फिर जो दिखा, सन्न रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Lioness Viral Video : घर में घुसकर शेरनी ने पालतू कुत्ते को ही दबोच लिया, फिर जो दिखा, सन्न रह जायेंगे आप, देखें विडियो...
Lioness Viral Video : घर में घुसकर शेरनी ने पालतू कुत्ते को ही दबोच लिया, फिर जो दिखा, सन्न रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Lioness Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : जंगलों में रहने वाले जानवर तो कभी-कभी इंसानी इलाकों में घुस जाते हैं और लोगों पर या फिर पालतू जानवरों पर अटैक कर देते हैं और उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसी घटनाओं से जुड़े वीडियोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. (Lioness Viral Video)

दरअसल, इस वीडियो में एक शेरनी घर में मौजूद पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाती नजर आती है. इस दौरान घरवाले उसे बचाने की कोशिश करते हैं और शेरनी पर डंडे फेंकते हैं, ताकि वो कुत्ते को छोड़ दे, पर उसे तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो आराम से कुत्ते को अपने जबड़े में दबाए खड़ी रहती है. उसके जबड़े की पकड़ इतनी मजबूत थी कि कुत्ता हिल भी नहीं पा रहा था. वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि शेरनी ने कैसे कुत्ते को अपने मजबूत जबड़े में दबा रखा है, लेकिन कोई भी इंसान उसे बचाने के लिए उसके पास जाने की गलती नहीं कर रहा, क्योंकि फिर शेरनी उसी पर टूट पड़ती और शायद उस इंसान को ही अपना शिकार बना लेती. (Lioness Viral Video)

देखिए वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wild Animals (@animalsvault)