Naagin Dance: मैदान में उछल-उछलकर नागिन डांस करते नजर आये दो शख्स, किया ऐसे स्टेप्स जिसे देख हंसी नही रुकेगी, देखे विडियो...
Naagin Dance: The person who was seen jumping the serpent dance in the field, did such steps which would not stop laughing, watch the video ... Naagin Dance: मैदान में उछल-उछलकर नागिन डांस करते नजर आये शख्स, किया ऐसे स्टेप्स जिसे देख हंसी नही रुकेगी, देखे विडियो...




Nagin Dance Viral Video:
सोशल मीडिया पर कुछ चुनिंदा वीडियो होते हैं जो अपने यूनिक कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो हर जगह छाया हुआ है. इसमें एक शख्स उछल-उछलकर नागिन डांस करता नजर आ रहा है. इस दौरान वो ऐसे ऐसे स्टेप्स करता है देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
नागिन डांस से हाहाकार:
लोग खूब मजे से फनी अंदाज में डांस कर रहे हैं, मगर तभी दो शख्स नागिन स्टाइल में डांस करने के लिए मैदान में कूद गए. देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में म्यूजिक बजते ही दोनों लोग आमने सामने खड़े हो गए और नागिन की तरह पोज बना लिया. देख सकते हैं कि तभी दोनों नागिन स्टाइल में उड़कर एक-दूसरे पर फन मारने लगे.
देखें डांस का वीडियो: