Ferocious Panther : अपनी ही पंच को दुश्मन समझ खींचने लगा तेंदुआ, आखिर में जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Ferocious Panther: Leopard started pulling his own punch as an enemy, seeing what happened in the end, you will not be able to stop laughing- watch video... Ferocious Panther : अपनी ही पंच को दुश्मन समझ खींचने लगा तेंदुआ, आखिर में जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Ferocious Panther : अपनी ही पंच को दुश्मन समझ खींचने लगा तेंदुआ, आखिर में जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...
Ferocious Panther : अपनी ही पंच को दुश्मन समझ खींचने लगा तेंदुआ, आखिर में जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें वीडियो...

Ferocious Panther :

 

नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल से जुड़े अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते हैं. कभी दो खूंखार जानवरों की भिड़ंत देखने को मिलती है तो कभी दो जानवर एक दूसरे पर प्यार बरसाते भी नजर आते हैं. कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं जिसमें जानवरों की मासूमियत पर हंसी छूट जाती है. इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक तेंदुए से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि नदी में पानी पीने गए तेंदुए के साथ अजीब घटना घट जाती है. दरअसल, वो अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठता है. (Ferocious Panther)

तेंदुए ने दबोच ली अपनी ही पूंछ

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक तेंदुआ नदी में घुस जाता है और उसमें बैठ जाता है. थोड़ी देर बाद उसे कुछ आभास होता है जैसे शिकार उसके बगल में ही है. वो तुरंत उसे जकड़ लेता है. लेकिन कुछ पल बाद पता चलता है कि तेंदुए ने जिस चीज को दबोचा हुआ है वो उसकी पूंछ ही निकलती है. (Ferocious Panther)

यहां देखिए वीडियो-