Monkey playing with Mobile Video: बंदर का हाल देख आनन्द महिन्द्रा ने लिखा- इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत’ से बचाओ-देखें Video...
Monkey playing with Mobile Video: Seeing the condition of the monkey, Anand Mahindra wrote - Save this poor man from such 'humanity' - watch Video...




Monkey playing with Mobile Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत पर बंदर उसके शव के पास घंटों बैठकर अपना दुख प्रकट करता हुआ दिखाई दिया था. मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बंदर काफी अपग्रेडेड दिखाई दे रहा है. वो आराम से बैठकर स्मार्टफोन चलाता नजर आ रहा है. उसे जो पसंद आ रहा है वहीं कंटेंट वो देख रहा नहीं तो आगे बढ़ जा रहा है. (Monkey playing with Mobile Video)
बंदर ने चलाया फोन
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर एक महिला लेटी हुई है और उसके बगल में एक बंदर बैठा हुआ है. मालूम होता है कि बंदर से महिला का काफी लगाव है. बंदर बड़े मजे से फोन चलाता नजर आ रहा है. वो उस पर लगातार रील देखे जा रहा है. इतना ही नहीं बंदर इंसानों की तरह कपड़े भी पहनकर बैठा हुआ है. (Monkey playing with Mobile Video)
यहां देखिए बंदर का वीडियो: