शादी के जश्न में सरेआम हर्ष फायरिंग VIDEO: अपनी ही शादी में दूल्हे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग... राइफल से दागीं 200 राउंड गोलियां... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Harsh firing during wedding celebration video groom opened fire 200 rounds of bullets Harsh Firing Video, Meerut, UP

शादी के जश्न में सरेआम हर्ष फायरिंग VIDEO: अपनी ही शादी में दूल्हे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग... राइफल से दागीं 200 राउंड गोलियां... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....
शादी के जश्न में सरेआम हर्ष फायरिंग VIDEO: अपनी ही शादी में दूल्हे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग... राइफल से दागीं 200 राउंड गोलियां... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Harsh Firing Video 

Meerut, UP: सोशल मीडिया में शादी के जश्न में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो यूपी के मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा का बताया जा रहा है. दूल्हे ने राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान भाइयों व अन्य रिश्तेदारों ने भी करीब दो सौ राउंड फायरिंग की. वीडियो में खुद दूल्हा दो सौ राउंड फायरिंग करने की बात कबूल कर रहा है. एक घंटा तक करीब दो सौ राउंड फायरिंग की गई.

हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो में दूल्हा बना युवक राइफल से फायरिंग करता नजर आ रहा है. रिवॉल्वर से फायरिंग करते हुए युवक हथियार के प्रदर्शन का एहसास कराते नजर आ रहे है. कोतवाली थाने में दूल्हे सनी आलम व भाई जुबैर, वसीम अन्य हाजी साबिर, यासिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हाजी ग्यास के बेटे सनी आलम की बरात गई. दुल्हन को लेकर दूल्हा और उसके भाई रिश्तेदारों ने हथियारों से फायरिंग करनी शुरू कर दी.