VIRAL VIDEO : 'पुष्पा राज अपुन झुकेगा नहीं'.... पुष्पा का ऐसा `बुखार`आज भी...चोर बोला-`अपुन झुकेगा नहीं साला`... चोर का वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान.....

चोर बोला-`अपुन झुकेगा नहीं साला`... चोर का वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान.....

VIRAL VIDEO : 'पुष्पा राज अपुन झुकेगा नहीं'.... पुष्पा का ऐसा `बुखार`आज भी...चोर बोला-`अपुन झुकेगा नहीं साला`... चोर का वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान.....
VIRAL VIDEO : 'पुष्पा राज अपुन झुकेगा नहीं'.... पुष्पा का ऐसा `बुखार`आज भी...चोर बोला-`अपुन झुकेगा नहीं साला`... चोर का वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान.....

नया भारत डेस्क : पुष्पा राइज' फिल्म का डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला' काफी मशहूर हुआ। इस फिल्मी डायलॉग पर सोशल मीडिया पर अनगिनत रील्स और वीडियो बने। इस फिल्म का हीरो पुष्पा भले ही अपने आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए ये डायलॉग कहता है मगर आज के समय कई ऐसे अपराधी हैं जो जुर्म करके यह डायलॉग दोहरा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक अपराधी ने अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने इस डायलॉग को दोहराया है। अपराधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

'चोरी नहीं मैं मर्डर करने गया था'
पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा में चोरी के आरोप में गिरफ्त एक आरोपी हिरासत में होने के बावजूद पुलिस वैन में बैठकर मीडिया के सामने इस बात को कहता है कि वो कल (पिछले दिन) मर्डर करने के लिए गया था और वो चोर नहीं वो छीनने वाला है।

अपराधी से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि आप चोर हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे चोर न बोलो मैं छीनने वाला हूं छीनकर खाने वाला हूं पुष्पा झुकेगा नहीं साला।" वहीं, अपराधी ने अपने हाथ को गले पर भी फेरा, जैसा कि फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन डायलॉग बोलने के बाद करते हैं।