ग्राम पंचायत रहटाटोर में नल जल योजना के तहत बनने वाले पानी टंकी का सरपंच के हाथो हुआ भूमिपूजन पढ़े पूरी खबर

ग्राम पंचायत रहटाटोर में नल जल योजना के तहत बनने वाले पानी टंकी का सरपंच के हाथो हुआ भूमिपूजन पढ़े पूरी खबर
ग्राम पंचायत रहटाटोर में नल जल योजना के तहत बनने वाले पानी टंकी का सरपंच के हाथो हुआ भूमिपूजन पढ़े पूरी खबर

 

बिलासपुर//जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत रहटाटोर में नल जल योजना के अंतर्गत होने वाले पानी टंकी निर्माण का कल सरपंच धर्मेंद्र टंडन के हाथो भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया शुभ अवसर पर पूजा अर्चना श्री फल तोड़ कर सरपंच टंडन द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया आपको बताते चलें कि सेंट्रल गवर्नमेंट नल जल योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्टेप बाय स्टेप पानी टंकी निर्माण व् पाइप लाइन का जाल बिछा रही है जिससे जल की समस्या ही पुरे देश में ख़त्म हो जाये खास कर गर्मी के दिनों में जिस तरह जल की संकट प्रबल हो जाती है इन सभी को ध्यान में रखते हुए केंद्र की सरकार अपनी दूरदर्शी सोच का एक अच्छा प्रमाण दे रही है इससे सभी खुश भी नजर आ रहे है इस अवसर पर समस्त पंचायत   के पंच उपसरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।