ठेकेदारों की लापरवाही से बच्चो का भविष्य अधर में क्या टपकते छत के निचे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की ख्वाब होगी पूरी आर इ एस विभाग के निगरानी में आधा इंच रेत डालकर सीमेंट का चढ़ा दिया घोला पपड़ी बन निकल कर खोल रही भ्रस्टाचार की पोल जिलाधीश से शिकायत की है तैयारी पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//एक तरफ शासन प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार विभाग को टाइट करने में लगा हुआ है साथ-साथ लगातार फंड भी जारी कर स्कूल भवनों की निर्माण मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है तो दूसरी तरफ ठेकेदारों व् विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही ने बच्चों के शिक्षा के मंदिर को ही कमाई का जरिया बनाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हम आपको ऐसे ही एक स्कूल की दर्शन करा रहे है जो मस्तूरी ब्लाक के बुढ़ीखार में संचालित है यहाँ हायर सेकेंडरी स्कूल और हाई स्कूल दोनों एक ही बिल्डिंग पर लगती है पर भवन के अभाव में यहां दो पाली में स्कूल को लगाया जाता है शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर बीरबल थवाईत बताते हैं कि स्कूल भवन का छत पूरी तरह से भर भरा गया था जिसके वजह से यहां बच्चों को बैठने में बहुत समस्या होती थी और बारिश के दिनों में पानी लगातार टपकता था जिसके वजह से बच्चों को पठन-पाठन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमने शासन प्रशासन को अवगत कराया था जिसके बाद मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत लगभग डेढ़ लाख स्कूल के छत के रिपेयरिंग के लिए शासन से स्वीकृत की गई थी जिसका कार्य आर इ एस विभाग के देखरेख में ठेकेदार द्वारा किया गया अब आलम यह है कि स्कूल की छत का रिपेयरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया पर अब पहले से ज्यादा पानी क्लास रूम में टपक रहा है जिसके वजह से पूरा स्कूल परेशान है इसका सीधा असर बच्चो की शिक्षा में पड रहा है बारिश होते ही यहाँ बैठना मुश्किल हो जा रहा है छत से लगातार पानी टपक रहा है अब बच्चे जाये तो जाए कहा स्कूल की पूर्व प्रभारी रॉय ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगा रही है वो कहती है की ठेकेदार के लोग आये और हमको बिना बताये मनमौजी तरीके से काम कर के चले गए वही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बताते हैं कि ठेकेदार ने स्कूल भवन के छत पर आधा इंच रेत डालकर सीमेंट का घोला बनाकर डाल दिया है जो अब पपड़ी की तरह निकल रहा है यही वजह है कि स्कूल भवन का निर्माण अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है लगातार पानी गिरने की वजह से क्लासरूम में लगातार पानी टपक रहा है जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ाई में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा बुक भीग रहा है बैठने वाला कुर्शी गिला हो जा रहा है बच्चो का ड्रेस खाने में पानी टपक रहा है अब अध्यक्ष इसकी शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से करने की तैयारी कर रहे हैं वही हेडमास्टर थवाईत भी चाहते हैं कि इसका पुनर्निर्माण हो और स्कूल भवन की समस्या दूर हो वही मस्तूरी बी ई ओ अश्वनी भारद्वाज कहते है की इनकी लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही है नवाडीह सीपत स्कूल से भी शिकायत मिली है हम उच्च अधिकारीयों को इससे अवगत करा देंगे ये पूरा कार्य आर इ एस विभाग द्वारा कराया जा रहा है