CG बड़ी खबर: बोरे में बंद पड़ा था युवक का शव.... हाथ-पैर सहित पूरे शरीर को टुकड़ों में काटा गया.... सिर का अभी पता नहीं.... टुकड़ों में मिली सिरकटी लाश से फैली सनसनी.....

CG बड़ी खबर: बोरे में बंद पड़ा था युवक का शव.... हाथ-पैर सहित पूरे शरीर को टुकड़ों में काटा गया.... सिर का अभी पता नहीं.... टुकड़ों में मिली सिरकटी लाश से फैली सनसनी.....

अंबिकापुर। एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। हाथ-पैर सहित पूरे धड़ को टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद किया गया था। मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। यह इलाका शहर से महज 4 किमी दूर है। लेकिन सूनसान पड़ा रहता है। 

 

पुलिस पहुंची तो खाई नुमा गड्‌ढे में पड़े बोरे को खुलवाया गया। उसमें से सिरकटी लाश मिली है। पहाड़ी और जंगल क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर शराबियों और नशेड़ियों का वहां जमावड़ा लगा रहता है। वहीं कई प्रेमी जोड़े भी यहां पहुंचते हैं। धड़ के हाथ-पैर सब काट कर बोरे में भरे गए थे। एक भी कपड़ा तक नहीं था। पुलिस को अंदेशा है कि शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने फिलहाल इलाके में आसपास सिर की भी तलाश कर रही है।

 

धड़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 28 से 35 साल के बीच रही होगी। फिलहार पुलिस के सामने अब युवक की शिनाख्त करना ही बड़ी चुनौती है। बता दें महामाया पहाड़ी के पास गर्दनपाठ इलाके में सोमवार को स्थानीय ग्रामीण उधर से निकले तो तेज बदबू आ रही थी। पहले तो उन्होंने सोचा कि कोई जानवर मरा होगा, लेकिन पास जाकर देखा तो एक बोरा बंधा पड़ा था।