Animal Fight Video: छोटा सा मुर्गा भीड़ गया बकरे से, देखते ही देखते सामने आया ऐसा नजारा उसे देख सभी रह गये सन्न- देखिए ये वीडियो...
Animal Fight Video: A small cock was crowded with a goat, such a sight came in front of him, everyone was shocked to see him- watch this video...




Animal Fight Video :
नया भारत डेस्क : छोटे से मुर्गे की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो बहुत देखा जा रहा है. इसमे मुर्गा अपने से बड़े बकरे से भिड़ जाता है. इतना ही नहीं वो बकरे पर पूरी ताकत से हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन बकरा उसे अपने सींग से जोरदार टक्कर मारात है और मुर्गा अपने को हारता देख वहां से भाग निकलता है. सोशल मीडिया पर इस लड़ाई को नेटीजन ने मेसी बनाम एम्बाप्पे नाम दिया है.
मुर्गे और बकरे में हुई जबरदस्त लड़ाई
इंस्टग्राम पर एनिमल्स पॉवर्स के नाम के हैंडल पर अपलोड इस वीडियो में बकरे और मुर्गे के बीच लड़ाई देखी जा सकती है. सामने शरीर से वजनी और बड़ा बकरा मुर्गे को से आसानी से अपने कब्जे में कर लेता है, लेकिन मुर्गा इसके बावजूद पीछे नहीं हटता और मुकाबला करने के लिए दोबारा बकरे पर पूरी ताकत से हमला करने के लिए आगे आता है.
देखिए लड़ाई का वीडियो