Bride Groom Video: रोमांटिक अंदाज में दुल्हे ने मारी हीरो वाली एंट्री, देखते ही दुल्हन हुई इंप्रेस और फिर हो गया असा कांड- देखें वीडियो....
Bride Groom Video: In a romantic style, the groom made a hero's entry, the bride was impressed on seeing it, and then such a scandal happened - watch the video.... Bride Groom Video: रोमांटिक अंदाज में दुल्हे ने मारी हीरो वाली एंट्री, देखते ही दुल्हन हुई इंप्रेस और फिर हो गया असा कांड- देखें वीडियो....




Shadi Ka Video :
नया भारत डेस्क : शादी-विवाह सीजन में हमें एक से एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री से सबको दीवाना बना रहे हैं तो कभी बाराती अपने फनी अंदाज से सबको लोटपोट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिर से शादी का एक वीडियो लोगों को खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें दुल्हन को देखते ही दूल्हा हीरो की तरह एंट्री मरता है और फिर रांझणा फिल्म के गाने पर रोमांटिक डांस कर दिखाता है. इस दौरान जो माहौल बना वो कोई भूल नहीं सकता.
दूल्हे ने किया रोमांटिक डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा शादी स्थल पर पहुंचता है. वहां दुल्हन और उसके घरवाले पहले से ही बारात का इंतजार कर रहे होते हैं. जैसे ही दूल्हा आता है सभी खुश हो जाते हैं. अपनी दुल्हन को देखते ही दूल्हा भी काफी रोमांटिक हो जाता है.