CG- Corona Guideline: कोरोना को लेकर अलर्ट, दिशा-निर्देश जारी, इन नियमों का करना होगा पालन, देखें गाइडलाइन....

Chhattisgarh Corona Guideline महासमुंद: कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन, जापान, अर्जेटिना, दक्षिण कोरिया अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोविड केस बढ़ने शुरू हो गए है जिनमें से चीन में कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रन के BF.7 से अत्यधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोविड के नए वेरियंट से तेजी से संक्रमण फैल रहा है भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देश के सभी राज्यो को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।

CG- Corona Guideline: कोरोना को लेकर अलर्ट, दिशा-निर्देश जारी, इन नियमों का करना होगा पालन, देखें गाइडलाइन....
CG- Corona Guideline: कोरोना को लेकर अलर्ट, दिशा-निर्देश जारी, इन नियमों का करना होगा पालन, देखें गाइडलाइन....

Chhattisgarh Corona Guideline

 

महासमुंद: कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। चीन, जापान, अर्जेटिना, दक्षिण कोरिया अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोविड केस बढ़ने शुरू हो गए है जिनमें से चीन में कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रन के BF.7 से अत्यधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोविड के नए वेरियंट से तेजी से संक्रमण फैल रहा है भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देश के सभी राज्यो को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।

 

अतः इसी के परिपालन में छ.ग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निदेर्शित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुन्द द्वारा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रम BF.7 से बचाव के लिए व्यवहार में लाने सभी तरीके अपनाए जाने एवं जनता में जन जागरूकता लाने हेतु निदेर्शित किया गया।

 

01. कोविड से मिलते जुलते लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, छींक, सांस लेने में समस्या, सरर्दद होने पर कोविड-19 टेस्ट जरूर कराए एवं तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें। 

 

02. कोविड- 19 धनात्मक पाए जाने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाए तथा धनात्मक प्रकरणों का उपचार किया जाए।

 

03. संक्रमिक व्यक्ति कोविड-19 के आईसोलेशन के नियमों का पालन करे ।

 

04. हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोए अथवा एल्कोहल बेस्ड सेनेटाईजर का उपयोग करे

 

05. छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशु पेपर / रूमाल से ढकें।

 

06. अनावश्यक भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

 

07. सार्वजनिक स्थानों पर ना थुकें।

 

कहा गया है कि इस प्रकार से जिला महासमुन्द में एहतियात बरती जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए उनका पालन करे स्वयं के एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।