CG- जाम छलकाने के बाद धोखेबाज निकले दोस्त: युवक को पहले पिलाई शराब, फिर फोन चोरी कर ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए इतने लाख, सुबह आंख खुली तो हुआ ये....

Stolen mobile phone of friend after liquor party and transferred money online

CG- जाम छलकाने के बाद धोखेबाज निकले दोस्त: युवक को पहले पिलाई शराब, फिर फोन चोरी कर ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए इतने लाख, सुबह आंख खुली तो हुआ ये....
CG- जाम छलकाने के बाद धोखेबाज निकले दोस्त: युवक को पहले पिलाई शराब, फिर फोन चोरी कर ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए इतने लाख, सुबह आंख खुली तो हुआ ये....

Crime News 

रायगढ़। दोस्त को शराब पिलाकर मोबाइल चोरी करने और आनलाइन 2.40 लाख रूपये ट्रांसफर करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल महतो (29 साल) निवासी ठाकुरदिया को आज मुखबीर सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा स्टेशन के पास गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

मोबाइल चोरी को लेकर 13 फरवरी 2024 को डभरारोड खरसिया निवासी गोविंद गुप्ता (उम्र 28 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 नवंबर 2023 की रात, लगभग 9 बजे, वह राठौर चौक के पास अपने दोस्त बिट्टु सिंह, राहुल महतो, सौरभ अग्रवाल के साथ शराब पीया था। दोस्त इसके मोबाइल फोन पर यूपीआई नंबर देख लिये थे। इसे नशे में घर छोड़ कर आये। अगले दिन सुबह जब वह उठा, तो उसका मोबाइल गायब था।

दुसरा मोबाईल व सिम लिया और अपने मोबाईल में फोन पे एप डाउन लोड किया तो पता चला कि खाते से फोन पे के माध्यम से बिट्टु सिंह, राहुल महतो व अन्य के खाते में दिनांक 11.11.23, 12.11.23 एवं 13.11.23 को रकम 2,40,000 रूपये ट्रजेक्शन हो चुका था। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया में आरोपियों पर अप.क्र. 97/2024 धारा 457, 380 आईपीसी कायम कर आरोपी बिट्टु सिंह और सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।

दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताये गोविंद के मोबाइल से ट्रांसफर में मिले रूपए से सौरभ अग्रवाल ने 70 हजार रूपये और बिट्टु सिंह ने 50 हजार रूपए लिये थे । दोंनो गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी राहुल महतो फरार था जिसे आज गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल महतो ने बताया कि उसने चोरी मोबइल से अपने मोबाइल पर 140000 रूपये फोन पे किया था, गोविंद का मोबाइल खरसिया चौंक पर कहीं गिर गया। मोबाइल चोरी कर उसके माध्यम से पैसे निकाले और इसे खर्च किया। आरोपी को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।