सरकारी संस्थान,भवन व सार्वजनिक स्थलों को शराब सेवन का अड्डा बनाने वालो की अब खैर नहीं, पंडरिया पुलिस ने की 2 चखना दुकान चलाने वालो के उपर कार्यवाही।




कवर्धा/पंडरिया पुलिस ने अभियान चलाते हुए सरकारी संस्थान,भवन व सार्वजनिक स्थलो पर छापे मार कर शराब सेवन का अड्डा बनाने वाले शराबियों के उपर कार्यवाही करते हुए एवम् समझाइश दिया गया साथ ही 02 चखना दुकान चलाने वालो पर आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कायवाही की गई। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक अमृता पैकरा के द्वारा किया गया गौरतलाप है कि प्रशि: अमृता पैकरा के आने के बाद असामजिक तत्व सार्वजनिक जगह में शराब पीने वाले व कानून का उल्लंघन करने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है जिससे बहुत हद तक बिगड़ते कानून व्यवस्था में सुधार आया है पंडरिया इस दिशा में पंडरिया पुलिस का अभियान लगातार जारी है।