कुछ समय पूर्व जनजागृति मनेंद्रगढ़ द्वारा आयुक्त कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन धनबाद को इस संबंध में एक पत्र प्रेषित किया गया

कुछ समय पूर्व जनजागृति  मनेंद्रगढ़  द्वारा आयुक्त कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन धनबाद को इस संबंध में एक पत्र प्रेषित किया गया
कुछ समय पूर्व जनजागृति मनेंद्रगढ़ द्वारा आयुक्त कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन धनबाद को इस संबंध में एक पत्र प्रेषित किया गया

मनेंद्रगढ़। कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन से संबद्ध चार लाख 71 हजार कोयला कामगार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करते हैं।

       जन जागृति मनेंद्रगढ़ के सचिव संतोष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड द्वारा सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों के पेंशन हेतु उनका आधार कार्ड नंबर ही पेंशन नंबर कहलाएगा।

  संतोष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अंचल में विगत 100 वर्षों से कोयला उत्खनन कार्य हो रहा है अनेकानेक लोग यहां से सेवानिवृत्त होकर भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों में निवास कर रहे हैं और वह लोग बहुत छोटी छोटी राशि पेंशन के रूप में प्रतिमा है प्राप्त करते हैं। प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने के लिए उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसलिए कॉल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पेंशन को ऑनलाइन किया जा रहा है अब जो बहुत अधिक वृद्धि सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं उनके घर पोस्टमैन ही आकर उनका लाइफ सर्टिफिकेट बना देगा उनका आधार कार्ड नंबर ही उनका पेंशन नंबर होगा।

     जन जागृति मनेंद्रगढ़ का प्रयास है कि इन्हें सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों को संगठित किया जाए इनकी समस्याओं पर लगातार विचार-विमर्श हो तथा इन समस्याओं के निराकरण हेतु तरह तरह के प्रयास किए जाएं क्योंकि यह स्वाभाविक है कि जैसे-जैसे मनुष्य की आयु बढ़ती है वैसे ही उसे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें शारीरिक समस्या तो है ही साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न होती रहती हैं अतः जनजागृति मनेंद्रगढ़ का प्रयास है कि वृद्धजनों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए लगातार सक्रिय रहने के लिए तरह-तरह से प्रोत्साहित किया जाए और समय-समय पर उनके अनुभवों का लाभ समाज हित में लिया जाए तथा उन्हें विशेष योग्यता के लिए विशेष अनुभव के लिए सम्मानित भी किया जाए।

     इस अंचल में जब भी कोई सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अकस्मात मृत्यु होती है तो उसकी विधवा को पेंशन प्राप्त करने में तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह देखने में आ रहा है कि पति की मृत्यु के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारी की पत्नी को पेंशन प्राप्त करने में कई कई वर्षों तक संघर्ष करना पड़ता है बदले में उसे मात्र चंद रुपए ही पेंशन के रूप में प्राप्त होते हैं परंतु यह पेंशन नहीं उसका स्वाभिमान होता है प्रत्येक विधवा का यह अधिकार होता है कि वह अपने पति की सेवाओं के बदले पेंशन प्राप्त करें तथा परिवार में सम्मान प्राप्त करें विभिन्न प्रकार के दलालों के माध्यम से तरह-तरह से इन विधवा स्त्रियों को लगातार प्रताड़ित और उपेक्षित किया जा रहा है।

    सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों की इस प्रकार की समस्याओं के लिए तथा वृद्ध विधवाओं के लिए तरह तरह की सहायता हेतु विभिन्न प्रकार की परिचर्चा तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु जन जागृति मंडल लगातार प्रयास कर रहा है।

      कुछ समय पूर्व जनजागृति मनेंद्रगढ़ द्वारा आयुक्त कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन धनबाद को इस संबंध में एक पत्र प्रेषित किया गया था कि किस प्रकार कोयला कामगारों के सेवानिवृत्ति के समय उन्हें तरह-तरह से भविष्य निधि के भुगतान में पेंशन के भुगतान में लालफीताशाही अफसरशाही तथा विभिन्न प्रकार के संगठित गिरोहों का सामना करना पड़ता है और एक अच्छी खासी बड़ी राशि का भुगतान दलाली के रूप में भुगतान करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।

      जन जागृति मनेंद्रगढ़ कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड के साथ-साथ भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के प्रति हार्दिक रूप से अपना आभार प्रकट करता है कि उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के जो सुझाव तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु जो निवेदन किए जा रहे हैं उसे स्वीकार किया जा रहा है तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भविष्य निधि तथा पेंशन भुगतान में सरलता हो इसके लिए सतत प्रयत्न किए जा रहे हैं और तरह तरह के कानूनों में संशोधन किए जा रहे हैं इस अंचल के समस्त सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों से विनम्र अनुरोध है कि वह जनजागृति मनेन्दगढ़ से जोड़कर अपनी समस्याओं का सामूहिक रुप से निराकरण हेतु प्रयास करने में अपना अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।