CG Crime शिक्षिका की हत्या: महिला की नृशंस हत्या...हत्या की वारदात से मची सनसनी…शिक्षक पति ही निकला हत्यारा,फिर जो हुआ…हत्यारा शिक्षक खुद ही पहुंच गया थाने, कहा – सर जी…
शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी की जान ले ली। वारदात शनिवार के दरम्यानी रात की बताई जा रही है। मृतिका का नाम मीना ध्रुव बताया जा रहा है। Murder of CG-Teacher: Brutal murder of a woman... Murder incident created sensation




Murder of CG-Teacher: Brutal murder of a woman, Murder incident created sensation
गरियाबंद 24 दिसंबर 2022। अभी अभी हत्या से जुड़ी वारदात की बड़ी खबर निकल कर आ रही है ।हत्या की वारदात से इलाक़े में सनसनी मच गई है । शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी की जान ले ली। वारदात शनिवार के दरम्यानी रात की बताई जा रही है। मृतिका का नाम मीना ध्रुव बताया जा रहा है।
घटना गरियाबंद के मजरकटा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पति डोमन ध्रुव सहायक शिक्षक है, जो गरियाबंद के ही मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में पदस्थ है। मामूली विवाद के बाद आरोपी शिक्षक डोमन ध्रुव ने अपनी पत्नी मीना ध्रुव की रॉड से मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद सहायक शिक्षक खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिसकर्मियों को पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी। पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक डोमन कांत रूप हत्या के बाद खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मृतिका मीना ध्रुव का शव बरामद किया। शिक्षक डोमन कांत ध्रुव इंदागांव में पदस्थ है, जो पिपरछेड़ी का निवासी है। उनकी पत्नी मीना ध्रुव गजईपुरी में पदस्थ थी। दोनों मजराकट्टा में मकान बनाकर रहते थे। शुक्रवार की रात आरोपी डोमन कांत अपनी पत्नी पर घातक हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद ही देर रात सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।