Bride Groom Video: दुल्हे को डांस सिखाना दुल्हन को पड़ा भरी, गुस्से में मेहमानों के सामने ही दुल्हन को लगा घसीटने ... यहां देखे विडियो...
Bride Groom Video: The bride got fed up of teaching dance to the groom, he started dragging the bride in front of the angry guests...watch the video here... Bride Groom Video: दुल्हे को डांस सिखाना दुल्हन को पड़ा भरी, गुस्से में मेहमानों के सामने ही दुल्हन को लगा घसीटने ... यहां देखे विडियो...




Bride Groom Video:
सोशल मीडिया पर कभी कभी शानदार नजारे दिखते हैं तो कभी दिमाग घुमाने वाले दृश्य नजर आते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शादी हो जाने के बाद मेहमान दूल्हा-दुल्हन से डांस की डिमांड रखते हैं. दोनों स्टेज पर भी आ जाते हैं लेकिन दूल्हा शरमाने लगता है. उसे शरमाता देख दुल्हन उसे डांस सिखाने लगती है. बस यही से खेल बिगड़ जाता है.
दूल्हे को डांस सिखाना पड़ा भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी हो जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन मेहमानों नाते रिश्तेदारों संग स्टेज पर डांस के लिए आते हैं. डीजे धमाकेदार गाना भी बजा देता है. सब डांस शुरू करते हैं मगर दूल्हा संकोच में पड़ जाता है. दुल्हन उसे गाइड करती है कि किस तरह रोमांटिक डांस किया जाता है. दुल्हन की इस अदा पर इंप्रेस होने के बजाय दू्ल्हा भड़क जाता है और गुस्से में उसे घिरनी की तरह नचाने लगता है. आप देखेंगे कि उसकी हरकत से दुल्हन फर्श पर गिर जाती है मगर दूल्हा फिर भी उसे घसीटता रहता है.
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को