Video: बुजुर्ग शख्स ने लिया अजगर से पंगा, फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक- देखे वीडियो....

Video: An elderly man messed with a python, then what was seen after that is worth watching - watch the video.... Video: बुजुर्ग शख्स ने लिया अजगर से पंगा, फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक- देखगे वीडियो....

Video: बुजुर्ग शख्स ने लिया अजगर से पंगा, फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक- देखे वीडियो....
Video: बुजुर्ग शख्स ने लिया अजगर से पंगा, फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक- देखे वीडियो....

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी को भी चौंका देगा. वीडियो बुजुर्ग शख्स से जुड़ा है जो अजगर से पंगा लेने की गलती कर गए. फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखने लायक है. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

जब अजगर ने दबोच लिया शख्स

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि अजगर अपनी राह जा रहा था कि तभी बुजुर्ग उसके पास पहुंचे और परेशान करने लगे. ऐसे में अजगर ने भी जवाबी प्रतिक्रिया दी और तुरंत शख्स को जकड़ लिया. अजगर ने खुद को बुजुर्ग की गर्दन के चारों तरफ लपेट लिया. इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. 

यहां देखें अजगर का वीडियो