Bride Groom Video: दुल्हे-दुल्हन ने जमकर बरसाए पैसे, दोनों आमने-सामने आते ही उड़ाने लगे नोट, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The bride and groom showered money, both started blowing notes as soon as they came face to face, people were also stunned to see the scene – watch the video… Bride Groom Video: दुल्हे-दुल्हन ने जमकर बरसाए पैसे, दोनों आमने-सामने आते ही उड़ाने लगे नोट, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दुल्हे-दुल्हन ने जमकर बरसाए पैसे, दोनों आमने-सामने आते ही उड़ाने लगे नोट, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दुल्हे-दुल्हन ने जमकर बरसाए पैसे, दोनों आमने-सामने आते ही उड़ाने लगे नोट, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब शेयर किये जाते है. जिसमे से आपने देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार रस्मों पर खूब पैसे लुटाते हैं. बहुत से लोग नोटों की गड्डियां भी हवा में उछालते नजर आते हैं. लेकिन ये बहुत ही कम देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन ही अपनी शादी में पैसे उड़ाने लगें. सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो ध्यान खींच रहा है वो इसी से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के पक्ष पर नोटों का बारिश कर रहे हैं. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. (Bride Groom Viral News)

दूल्हा-दुल्हन ने उड़ाए पैसे 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन शादी में अपनी-अपनी सवारी पर नजर आ रहे हैं. दोनों का खेमा अलग-अलग बंटा हुआ है. फिर देखते ही देखते दोनों हाथों में खूब सारा नोट पकड़ते हैं और दूसरे के पक्ष की तरफ उड़ाने लगते हैं. ये सिलसिला काफी देर तक चलता है. (Bride Groom Viral News)

यहां देखिए दूल्हा-दुल्हन का अंदाज-