Groom Bride viral-News : जयमाला के लिए सजधज के खड़ी थी दुल्हन, लेकिन दुल्हे ने किसी और को पहना दी वरमाला, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Groom Bride viral-News: The bride was standing decorated for Jaymala, but the groom made someone else wear the garland, then what happened...- Watch the video... Groom Bride viral-News : जयमाला के लिए सजधज के खड़ी थी दुल्हन, लेकिन दुल्हे ने किसी और को पहना दी वरमाला, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Groom Bride viral-News : जयमाला के लिए सजधज के खड़ी थी दुल्हन, लेकिन दुल्हे ने किसी और को पहना दी वरमाला, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...
Groom Bride viral-News : जयमाला के लिए सजधज के खड़ी थी दुल्हन, लेकिन दुल्हे ने किसी और को पहना दी वरमाला, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Groom Bride viral-News : 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर खूब देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती. मगर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो चौंका देते हैं. अभी एक ऐसा ही होश उड़ाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन और पास में खड़ी दुल्हन की सहेली से जुड़ा है. तीनों स्टेज पर ही खड़े हैं कि तभी ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी को हिला दिया. खुद दुल्हन के भी होश उड़ गए. (Groom Bride viral-News)

दुल्हन के होश उड़ा दिए

कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जयमाला की रस्म निभाई जा रही है. दुल्हन अपने सामने खड़े दूल्हे के गले में जयमाला डाल चुकी है. उसकी सहेली भी पास में खड़ी है. फ्रेम में अभी तक सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी दूल्हे से जयमाला दुल्हन के गले में डालने के लिए कहा. दूल्हे ने जयमाला उठाई मगर दुल्हन के गले में डालने की बजाय उसकी सहेली को पहना दी. (Groom Bride viral-News)

दूल्हे का ऐसा कारनामा देख आसपास खड़े लोग हिल गए. थाली हाथ में लिए खड़ी खुद सहेली की समझ में नहीं आया कि क्या हो गया. उसने दूल्हे को झटकते हुए तुरंत दूर कर दिया. मगर जैसे ही दुल्हन ने जयमाला सहेली के गले में पड़ी देखी बेचारी के होश ही उड़ गए. (Groom Bride viral-News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो-