USB Night LED: अब अँधेरे से नहीं लगेगा डर, लगा लें यूएसबी बल्ब, मात्र 99 रूपए में मिल रहा है इसकी 4 यूनिट- जाने इसकी खूबियाँ...
USB Night LED: Now there will be no fear of darkness, install USB bulb, its 4 units are available for just Rs 99 – know its features… USB Night LED: अब अँधेरे से नहीं लगेगा डर, लगा लें यूएसबी बल्ब, मात्र 99 रूपए में मिल रहा है इसकी 4 यूनिट- जाने इसकी खूबियाँ...




USB Night LED:
नया भारत डेस्क : आजकल बहुत से लोग और बच्चे अँधेरे से डरते है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है अब उनको अँधेरे से डरने की जरूरत नहीं है, घर ले आईये नाइट लैंप, अब बस लगाइये और इस्तेमाल करिये. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. ग्राहक इस नाइट लैंप को अपने घर में, दफ्तर में या फिर अपनी कार में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नाइट लैंप का काम बखूबी करती है. इसकी लाइटिंग काफी तेज रहती है. ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप नाइट लैंप का कोई सस्ता ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में खास तरह की एलईडी लाइट मौजूद है. (USB Night LED)
USB Night LED की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से आप इसे 99 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 499 रूपए है जिसमें आपको 99 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका नाम QOCXRRIN EL-678 USB LED Night है. ये एक यूएसबी नाइट एलईडी लैम्प है और इसका इस्तेमाल करके ग्राहक बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं. (USB Night LED)
इसके 4 यूनिट्स को ग्राहक सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बेहद ही किफायती है. आप आसानी से इसे अपनी पॉकेट में रख सकते हैं. इसकी रोशनी किसी लैम्प जितनी ही होती है. (USB Night LED)